म.प्र.की फ्लोरबाल टीम में अभिषेख ने गोलकीपर के रूप में फाइनल में जीत दर्ज की



इंदौर-समाज की प्रतिभाओं ने शिक्षा ,खेल व अन्य  प्रतियोगिताओं में भी संघर्ष और कड़े परिश्रम के साथ कामयाबी हासिल की है  हाल ही में इंदौर के नेशनल पब्लिक स्कूल अध्ययनरत  अभिषेक शर्मा का चयन म. प्र. की राजकीय फ्लोरबाल की अंडर 17 टीम मे  गोलकीपर  के  रूप में  हुआ है,यह प्रतियोगिता दिनांक 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक  नेशनल फ्लोरबॉल  टीम के लिए  खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया में ग्वालियर में आयोजित की गई ।जिसमें भाग लेकर अभिषेक ने 42 गोल रोककर टॉप डिफेंडर के रूप में जीत हासिल की।
राज्य स्तरीय फ्लोरबाल मेच के फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर सफलता प्राप्त की।
अभिषेक शर्मा के इंदौर जिले के ग्राम नोलाना निवासी ओमप्रकाश शर्मा पिता जानकीलाल शर्मा के पुत्र है ।जिनकी प्रेरणा से अभिषेक को अध्ययन के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता में भी सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुवा।ओर राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए चयनित हुवे।अभिषेख को मिली इस  सफलता पर सभी समाजजनों ,इष्टमित्रों,विद्यायल प्रबंधन ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुवे बधाई दी।