अखिल भारतीय मारू औदिच्य जोधपुरा ब्राह्मण समाज में संचार क्रांति से सामाजिक उत्थान के साथ साथ सामाजिक चेतना को सभी सामाजिक इकाइयों ने मिलकर गतिशील किया है , समाज को आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर करने की दिशा में बड़ी सादड़ी के समाजजनों ने मिलकर एक आर्थिक सहायता संगठन बनाया। जिसमें अधिक से अधिक समाजजनों को जोड़कर आर्थिक रूप से कमजोर सामाजिक परिवारों को सहायता प्रदान की जा सके। जिससे किसी भी परिवार पर किसी आकस्मिक घटना अथवा दुर्घटना के समय होने वाले वज्रपात से परिवार को आर्थिक संकट का सामना नही करना पड़े,इस दिशा में इस सराहनीय पहल का शुभारंभ सर्वप्रथम बड़ी सादड़ी के समाजजनों द्वारा मिलकर किया गया।
हाल ही में आकस्मिक दुर्घटना से परिवार को 51000 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर संपूर्ण समाज मे सामाजिक जाग्रति व चेतना की मिशाल पेश की। बड़ी सादड़ी के समाजजनों द्वारा शुरु की गई इस सराहनीय पहल से समाज में आर्थिक सहयोग के साथ- साथ ऐसी असामयिक आकस्मिक घटनाओं के समय किसी भी समाज परिवार को आर्थिक संकट से नही जूझना पड़ेगा।ऐसी सार्थक पहल से निश्चित ही समाज को आर्थिक शसक्त ओर मजबूत करने की दिशा में अन्य सामाजिक संगठनों ,व इकाइयों को भी इस दिशा में ऐसी कार्ययोजनाओं पर विचार किया जाना समाजहित की दिशा मेंसार्थक साबित होगा।