उज्जैन-समाज जागृति व चेतना की दिशा में प्रत्येक जिला इकाई में महिलाओं ने भी अपनी-अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए प्रत्येक जिला स्तर महिला संगठन देखने को मिला है। जिससे समाज की सामाजिक एकजुटता एवं सशक्तिकरण को सामाजिक संचार के माध्यम से बल मिला है बीते कुछ वर्षों में प्रत्येक जिला इकाई में सामाजिक संगठन बनेे हैं ,जिसमें महिला कार्यकारिणी भी शामिल है
इसी तारतम्य में उज्जैन में नवंबर माह में रविवार को मंगलनाथ मंदिर रोड स्थित विष्णु सागर वाटिका मैं महिलाओं द्वारा प्रथम मिलन समारोह का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया ,साथ ही आवश्यक कार्य आ जाने या व्यस्तता के कारण अनुपस्थित महिला सदस्यों ने भी आगामी बैठक में अपनी उपस्थिति को लेकर आश्वस्त किया, दीपावली मिलन समारोह पर आयोजित बैठक मेंउपस्थित सभी महिलाओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए एवं आगामी कार्य योजनाओं पर रूपरेखा बनाई। समाज की आर्थिक उन्नति में अपनी भूमिका को महत्वपूर्ण मानते हुए सभी ने एक दूसरे को आर्थिक शसक्त व सहयोग हेतू मासिक बीसी शुरू करने पर उपस्थित सभी महिला सदस्यों ने सहमति प्रदान की। बैठक में श्रीमती शांतिदेवी शर्मा, श्रीमती इंदुबाला शर्मा, श्रीमती किरण शर्मा, डॉ. सरिता शर्मा, श्रीमती उमा रावल, श्रीमती नेहा शर्मा, श्रीमती दीपिका शर्मा, श्रीमती मंजू शर्मा, श्रीमती निर्मला शर्मा, श्रीमती दीपा शर्मा, श्रीमती निशा शर्मा, श्रीमती पिंटू शर्मा, श्रीमती शिवकला शर्मा, श्रीमती रानी शर्मा, श्रीमती जया शर्मा,श्रीमती नेहा शर्मा व श्रीमती वंदना शर्मा आदि क़ई महिलाओं ने भाग लिया।आभार डॉ सरिता शर्मा ने माना, बैठक में सभी ने मिलकर स्वल्पाहार किया।