बसंत पंचमी पर आगर में आयोजित होगा निःशुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन

आगरमालवा -मारू औदिच्य जोधपुरा ब्राह्मण समाज की आगर जिला इकाई के गठन के बाद प्रथम निःशुल्क सामुहिक विवाह  सम्मेलन का आयोजन बसंत पंचमी पर आयोजित किया जा रहा है ,जिसमें आगर -शाजापुर समाज समिति के सदस्यों द्वारा आस-पास के सभी क्षेत्रों में बसेे समाज परिवारों से सघन जनसंपर्क किया जा रहा है साथ ही  निःशुल्क  विवाह सम्मेलन हैतू समाजजनों द्वारा स्वेच्छीक रूप  से अग्रणी होकर समिति का तन-मन धन रूपी सहयोग कर इस पुनित कार्य  मैं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं आगर जिला समाज ईकाई के गठन के बाद समिति द्वारा मासिक बैठक अलग-अलग गांव में जाकर आयोजित की गई, जिसमें अधिक से अधिक गांवों में समाज जागृति व चेतना की ऊर्जा का संचार हुआ।
 समिति पदाधिकारियों , समाजजनो व  सक्रिय सदस्यों द्वारा विचार- विमर्श कर समाज का आगर जिला इकाई द्वारा प्रथम  निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का निर्णय लिया गया। जिसमें समाज के विवाह योग्य युवक- युवतियों का विवाह संपन्न कराया जा सके,जिससे समाज परिवारों पर मंहगाई के  इस दौर में आर्थिक बोझ को कम किया जा सके, सम्पूर्ण समाजआर्थिक उन्नति की दिशा में अग्रसर हो, इस हेतु सार्थक पहल की नीव रखी गई ,
सम्मेलन हेतु  वर वधुओ के पंजीयन प्रारंभ किए गए जिसमें अभी तक 8 वर-वधुओं के जोड़ों का पंजीयन भी हो चुका है,
 समाज समिति अध्यक्ष हरिनारायण शर्मा कलमोई ने  बताया कि समाज में फ़िज़ूल खर्ची को रोकने ,धार्मिक रीति-रिवाज के साथ विवाह संपन्न करने, सामाजिक एकता और  आर्थिक उन्नति की दिशा में समाज को मजबूत व सशक्त बनाने में समिति सदस्यों ने मिलकर निरंतर सार्थक प्रयास किए हैं ,जिसमें सभी समाजजनों का भी सराहनीय सहयोग मिलता रहा है और आसपास के क्षेत्रो में  निवासरत सभी गांव के समाज परिवारो ने तन -मन-धन रूपी सहयोग किया जिससे समिति सदस्यों  व पदाधिकारियों के हौसलो को बल मिला है।